सहरसा: महिला पीएसआई निक्की कुमारी का ट्रेन में यात्रा के दौरान चोरी हुई सरकारी पिस्टल और पाँच कारतूस एक मैगजीन बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। वहीं अंतर जिला चोर अमन पंडित सहित उसके चार अन्य सहयोगियों श्याम सुंदर पासवान, कार्तिक पासवान,रौशन यादव और नीरज यादव की भी गिरफ्तारी की गई है।दरअसल बिहरा थाना में पदस्थापित निक्की कुमारी एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए सरकारी पिस्टल व कारतूस लेकर बगैर अवकाश के बेगूसराय चली गई थी।
7 दिसंबर चुनाव ड्यूटी के लिये जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच न0-एस3 में सवार होकर खगड़िया से सहरसा लौटने के दौरान 7 दिसंबर को ट्रेन में पीएसआई निक्की कुमारी के ट्रॉली बैग से पर्स चोरी कर लिया गया था। जिसके बाद सहरसा स्टेशन पहुँचने पर जब ट्रॉली बैग खुला देखी तो पर्स सहित सरकारी पिस्टल व कारतूस गायब था।जिसके बाद जीआरपी थाना सहरसा में चोरी का मामला दर्ज किया गया था।जिसके बाद जीआरपी सहित सहरसा पुलिस के द्वारा करवाई की जा रही थी।
सहरसा एसपी लिपि सिंह की माने तो पिस्टल चोरी मामले में भले ही रेल थाना में मामला दर्ज हुई थी लेकिन हथियार जिला बल का था इस लिए सहरसा पुलिस की टीम भी मामले की जाँच कर रही थी जो खगड़िया,सहरसा,मानसी, बेगूसराय स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने में जुटी थी इसी दौरान सहरसा पुलिस को सूचना मिली थी कि खगड़िया से कुछ अपराधी सौरबाजार आने वाले हैं जिसके बाद पुलिस सौरबाजार में कैम्प किए हुए थी.
इसी दौरान देर रात एक लाल रंग की कार से पाँच अपराधी सवार होकर आ रहे थे जिसे पुलिस के द्वारा रोका गया तो वे लोग भागने की कोशिश करने लगे जहां पीछा कर पुलिस ने कार को रोका और तलाशी ली गई जिसमे एक पिस्टल,पांच कारतूस,एक मैगजीन बरामद किया गया है साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कार भी जब्त किया है। साथ ही पाँच अपराधी को गिरफ्तार किया गया है| सभी अपराधी खगड़िया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।