जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा आज सुपौल पहुंचे जहां पब्लिक लाइब्रेरी में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद श्री कुशवाहा सदर बाजार स्थित जदयू कार्यालय पहुंचे। जहां वे कार्यकर्ताओं से मिल संगठन की मजबूती और इसे धारदार बनाने को लेकर विमर्श किए।
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश जदयू संगठन को मजबूत बनाना है। साथ ही सरकार की जो भी विकासात्मक योजनाएं संचालित हो रही है उसे जन-जन तक पहुंचाना है इस मौके पर जदयू के विधायक रामविलास कामत, बिना भारती, अनिरुद्ध प्रसाद यादव सहित जिला जदयू के तमाम नेता और जिले भर से आए कार्यकर्ता मौजूद थे।